जिला मुख्यालय पर झमाझम बारिश, ज्ञानवाणी ने एक दिन पहले दी थी बारिश की जानकारी
बैतूल- अंतराल के बाद जिले में फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार शाम को जिला मुख्यालय पर झमाझम बारिश हुई। ज्ञानवाणी न्यूज़ पोर्टल ने 19 अगस्त को ही समाचार जारी सूचना दी थी कि शनिवार और रविवार को बैतूल जिले में बारिश होगी। यह जानकारी सच साबित हुई है। शनिवार दिन भर मौसम खुला रहा और शाम 5:00 बजे जिला मुख्यालय पर झमाझम बारिश होना शुरू हो गई। मौसम विभाग भोपाल ने जारी की गई एडवाइजरी ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदा पुरम संभाग कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बैतूल के भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। अभी तक बैतूल में कुल 49.55 इंच बारिश हो गई है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। ज्ञानवाणी न्यूज़ पोर्टल द्वारा हमेशा ही मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जारी की गई सटीक जानकारी आप तक पहुंचा ही जाती है।
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
