सेल्फी खींचते समय झरने में गिरी युवती, खेड़ीसावलीगढ़ के पास स्थित झरने पर हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसर चिचोली निवासी छात्रा मयूरी आर्य 22 वर्ष बैतूल के कॉलेज में सेकंड इयर में पढ़ती है। छात्रा गुरुवार को कॉलेज की आधा दर्जन छात्राओं के साथ खेड़ी के पास स्थित झरने पर घूमने गई थी। यह झरना बकरी खोदरा से ताप्ती जाने वाले मार्ग पर लोखंडी पुलिया के पास है। छात्राएं यहां झरने और अन्य प्राकृतिक दृश्यों को देखने के साथ ही सेल्फी भी ले रही थीं। तभी मयूरी का चट्टान से पैर फिसल गया और वह ढोह में गिर गई है। बताया जा रहा कि झरने का ढोह बहुत गहरा है। पुलिस ने पानी मे सर्चिंग करना शुरू कर दिया है।