बैतूल- शाहपुर थाना क्षेत्र भौरा चौकी अंतर्गत नाड़ी पत्थर नाले के पास 1 अगस्त को महिला का शव मिला था। पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है।महिला की प्रेमी ने गला घोटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अज्ञात मृतिका शव मिला था जिसकी पहचान नरेशवति मर्सकोले पति रतिराम मर्सकोले उम्र 26 साल नि. झगडाबोह थाना अमरवाडा जिला छिन्दवाडा के रूप में हुई। एसपी सिमाला प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास ग्राम नयापुरा में मृतिका के संबंध मे पूछताछ करने पर मृतिका नरेशवति को पप्पू उर्फ बुहू राठौर पिता सुरेश राठौर उम्र 34 साल नि. सकरवाडा थाना अमरवाडा के साथ घटना 31 जुलाई को मोटर सायकल से होना पाया गया जो पप्पू राठौर की तलाश पतारसी करने पर घटना दिनांक को धार नदी के पास एक्सीडेन्ट होकर इटारसी में इलाजरत होना पाया गया। मर्ग जाँच मे मृतिका के परिजन व साक्षी से पूछताछ करने पर पाया कि मृतिका नरेशव ऍव पप्पू उर्फ बुद्दू राठौर के अवैध संबंध थे दोनो मे अक्सर लडाई झगडा होते रहता था। पप्पू राठौर से गहन पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि नरेशवति से उसके अवैध संबंध होना बताया तथा मृतिका पप्पू के साथ रहने का दबाव बनाती थी पप्पू नरेशवति को रखना नही चाहता था इसी बात से परेशान होकर पप्पू ने नरेशवति को नाडी पत्थर के नाले के पास नरेशवति को लाकर उसकी गला दबा कर हत्या कर नाले में शव को फेकना बताया । उक्त प्रकरण में अपराध धारा 302 भादवि व 3(2) (v) एससी एसटी एक्ट का कायम किया गया, उक्त कार्यावाही मे उनि इरफान कुरैशी चौकी प्रभारी भौरा उनि एन के पाल, प्रआर. दीपक, आरक्षक प्रवीण, विवेक, राहुल, प्रवेश की मुख्य भूमिका रही।