बैतूल- लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान भैसदेही सर्वाधिक साढ़े 9 इंच बारिश हुई है। जिले के अन्य ब्लाकों में भी झमाझम बारिश से नदी नाले अपने हुए हैं। आज गुरुवार को सुबह से बारिश थमने से जिले वासियों ने थोड़ी राहत की सांस जरूरी है। जिले में औसत बारिश का कोटा भी पूरा हो चुका है। अभी तक कुल 45 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि औसत बारिश का कोटा 43 इंच पर ही पूरा हो जाता है।