रक्षाबंधन मनाने जा रहे भाई- बहन और एक बच्ची बाढ़ में बह गए, तलाश जारी
पुलिस सूत्रों से मुताबिक युवक राजेन्द्र (20) अपनी बहन संध्या/राजू भादेकर और भांजी लावण्या भादेकर (3) को राखी मनाने के लिए बाइक से ग्राम लीलाझर से बिछुआ लेकर घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में बिसखान और खारी के बीच खरपडा नदी में बाढ़ थी। इसके बावजूद नदी पार करते समय बाइक सहित तीनों बह गए।
बताते हैं कि पुल पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने की काफी कोशिश की। लेकिन, उसने एक नहीं सुनी। इसी के चलते तीनों हादसे का शिकार हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर बोरदेही पुलिस और 100 डायल मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि अंधेरा होने की वजह से तलाश करने में दिक्कत आ रही थी। आज सुबह से फिर से तलाश शुरू कर दी है।