Advertisement

लड़कियों के आते ही ताला लगा लेता था मिर्ची बाबा:भोपाल में किराए के बंगले में रहता था, पड़ोसन बोली- हमें भी फंसाने की कोशिश की

  • वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा रेप के आरोप में जेल में है। उसकी गतिविधियों की पड़ताल करने के लिए दैनिक भास्कर की टीम भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी स्थित उसके बंगले पर पहुंची। यहां मिर्ची बाबा A-53 नंबर के डुप्लेक्स में किराए पर रहता था। यही वो मकान है, जहां पर बाबा ने रायसेन की महिला के साथ दुष्कर्म किया था। पड़ोस में रहने वाली महिला कामना बख्शी ने बाबा के बारे में बताते हुए कहा…मिर्ची बाबा अपने में मस्त रहते थे। हम लोगों से बहुत मतलब नहीं था। महिलाएं उनके डुप्लेक्स में आती थीं। बड़े-बड़े लोग भी आते थे। गाड़ियां खड़ी रहती थीं। महिलाओं के आने के बाद अंदर से ताला लगा दिया जाता था। बाबा ने अपनी मेड के जरिए मुझे भी दो बार फोन लगाया। मुझसे नौकरानी तलाशने के लिए बात की। पूजा के लिए भी बुलाया। मैं उनकी हरकतों को देखती थी। ऐसे में उनका नंबर ब्लॉक कर दिया। बाबा का प्रभाव देखकर कोई नहीं बोलता था।

    कामना बख्शी के घर के बगल में रहने वाले प्रोफेसर बीसी महापात्रा ने बताया, मिर्ची बाबा के घर में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कई बड़े लोग भी आते हैं। जिसकी वजह से कॉलोनी में अक्सर पार्किंग की समस्या रहती है।
    छत पर बने कमरे को बनाया अय्याशी का अड्‌डा

    मिनाल रेसीडेंसी में किराए के इसी डुप्लेक्स में बाबा ने छत पर बने कमरे को अय्याशी का अड्‌डा बना रखा था। नीचे CCTV भी लगे मिले हैं। पड़ोसियों का दावा है कि बाबा महिलाओं को झाड़-फूंक करने के बहाने ऊपर वाले कमरे में भेजता था। ऊपर के कमरों में सीसीटीवी नहीं हैं। रायसेन की महिला के साथ भी उसने ऊपर वाले कमरे में रेप किया था। बाबा ऊपर वाले कमरे में तभी जाता था, जब कोई महिला की झाड़-फूंक करना होती थी। हालांकि बाबा के रसूख की वजह से आस-पड़ोस के लोग कुछ नहीं बोल पाते थे।
    मिर्ची बाबा मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खास माने जाते हैं। कमलनाथ सरकार में बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा भी था। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सपोर्ट में कम्प्यूटर बाबा के बाद मिर्ची बाबा भी राजनीति में सक्रिय हुए थे। उन्हें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का करीबी माना जाता है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान वो तब और ज्यादा चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। मिर्ची बाबा ने तब ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वो जल समाधि ले लेंगे। जल समाधि लेने के लिए भोपाल कलेक्टर से अनुमति मांगी थी, जो नहीं मिली थी।
    न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button