6 दिनों से लापता महिला का चौथिया के बंद ढाबे में मिला शव,हत्या की आशंका
बैतूल मुलताई के नेहरू वार्ड से विगत 6 दिनों से लापता महिला की लाश चौथिया के पास एक बंद पड़े ढाबे में मिली है। शव पर धारदार हथियार से वार के निशान होने से पूरा मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता पति राजेश साहू उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी नेहरू वार्ड मुलताई विगत गुरुवार से घर से लापता थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। बुधवार संगीता का शव क्षत शव चौथिया के पास बंद पड़े ढाबे में मिला। शव पर धारदार हथियार के वार के निशान है जिससे हत्या की आशंका है। बताया जा रहा है कि शव चार से पांच दिन पुराना है। हत्या बंद पड़े ढाबे में कई गई या कहीं और हत्या करके बंद पड़े ढाबे में लाकर शव डाल दिया गया इसका खुलासा पुलिस द्वारा किया जाएगा। फिलहाल महिला की हत्या से नगर में सनसनी है।