तालाब में डूबने से भाई बहन की मौत, घोड़ाडोंगरी के भोगईखापा की घटना
चोपना पुलिस द्वारा शनिवार सुबह दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया।
चोपना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोगईखापा गांव में 2 बच्चे सहित चार लोग पंचायती पर तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक युवती को डूबता देख ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।
पुलिस के अनुसार रामदास धुर्वे के घर के पास पंचायती तालाब है। जिसमें रामदास धुर्वे के दोनों बच्चे विजय धुर्वे उम्र 8 साल एवं विद्या धुर्वे उम्र 10 साल गांव के ही अनीता धुर्वे 27 साल एवं नीतू 14 साल के साथ तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान विजय और विद्या तालाब में डूब गए। जिसके चलते दोनों की मौत हो गई। वही अनीता को तालाब में डूबता देख ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।
जबकि इस घटना को देखकर नीतू वहां से भाग गया।
सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और शनिवार सुबह दोनों भाई-बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया है। चोपना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।