बैतूल- जिला अस्पताल में घूस लेने वालों की कमी नही है। आये दिनों लोग परेशान होते रहते है। घूसखोर कर्मचारियों के कारण ईमानदार लोगों की भी छवि खराब हो रही है। जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक ऐसे ही मामला सामने आया है। दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाकर देने के लिए जिला अस्पताल के सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी राजेश गुजनारे ने धौल निवासी मंगल ननकर से 200 रुपये और मछली की मांग की गई। सर्टिफिकेट के लिए कर्मचारी से कई बार विनती की तब कर्मचारी ने युवक से पूछा क्या करते हो तो युवक ने कहा मछली पकड़ता हु तो कर्मचारी ने कहा कि पैसे के साथ अब मछली भी लगेगी। वही ज्ञानदेव लोखंडे भी अपने परिचित का दिव्यांग सर्टिफिकेट लेने पहुँचा तो उससे भी उक्त कर्मचारी ने 200 रुपये की मांग की। रुपये मांगे जाने की शिकायत तत्काल सीएस डॉ अशोक बरंगा से की है। सीएस ने रिश्वत लेने वाले कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई है। सीएस ने उक्त कर्मचारी पर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। ना जाने कर्मचारी ने कितने लोगों से सर्टिफिकेट के नाम पर उगाही की होगी।