बैतूल। इटारसी रोड आईटीआई के पीछे स्थित शासकीय कन्या छात्रावास के स्टोर रूम में गुरूवार की रात को भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। आगजनी की इस घटना में कई गद्दे जलकर खाक हो गए है। मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सदर आईटीआई के पीछे संचालित छात्रावास के स्टोर रूम मेें गुरूवार की रात को लगभग ढाई बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि स्टोर रूम में आग की बड़ी-बड़ी लपटे निकलने लगी। छात्रावास में मौजूद भृत्य ने आग लगने की सूचना छात्रावास अधीक्षक और दमकल गाड़ी को दी। छात्रावास से स्टोर रूम महज कुछ ही दूरी पर मौजूद है। छात्रावास में कुल 30 छात्राएं मौजूद थी। जैसे ही स्टोर रूम में आग लगी। छात्रावास की छात्राएं भी दहशत में आ गई। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में दमकल की गाडिय़ा भी मौके पर पहुंची और दो घंटे से अधिक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी की घटना में लगभग डेढ़ सौ से 200 गद्दे जलने की जानकारी सामने आई है। सूचना मिलते ही छात्रावास अधीक्षिका सरिता माहुलकर भी मौके पर पहुंची और छात्रावास की छात्रा को अन्य छात्रावास में शिफ्ट किया गया। आगजनी की घटना में हजारों रूपये का नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। प्रथम दृष्टया छात्रावास के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की जानकारी सामने आई है। सहायक आयुक्त ने आगजनी के मामले की जांच करने की बात की है। आगजनी की घटना को लेकर जानकारी के लिए सहायक आयुक्त शिल्पा जैन से संपर्क किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। अधिकारियों से संपर्क नहीं होने के कारण नुकसान की अधिकृत जानकारी सामने नहीं आ पाई है।