युवक ने पारधियों पर लगाया लूट का आरोप, ग्रामीणों ने आठनेर थाने का किया घेराव
आशिष बर्डे
देवडोगरी और गरवाह के ग्रामीण बड़ी संख्या में आठनेर पहुँच गए और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले में आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से सुना जा रहा है । ग्रामीणों ने पारधियोंको हटाने की मांग की है। थाने में शिकायत दर्ज की जा रही है इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे।