सारणी कोयला खदान में बदमाशों ने फिर मचाई गदर, नहीं थम रही वारदातें
सारनी।एक बार फिर बदमाशों में पुलिस का खौफ कम हो गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि एक बार फिर स्क्रैप चोर, बदमाशों ने कोयला खदान पर धावा बोला है। इतना ही नहीं सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर स्क्रैप तक ले जाने में सफल हो गए। इस वारदात की जैसे ही पुलिस को सूचना मिली हड़कंप मच गया। दरअसल लंबे समय बाद 1 सप्ताह से कोयला खदानों समेत अन्य स्थानों पर चोरी और मारपीट की वारदात लगातार हो रही है। बीती रात में ड्रिलिंग कैंप के कंट्रोल रूम में भी बदमाशों ने बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की। हालांकि जैसे ही पुलिस को कोयला खदान और कन्वेयर बेल्ट लाइन के कंट्रोल रूम में मारपीट की सूचना मिली। वैसे ही टीआई और चौकी प्रभारी दल बल के साथ दबिश दे रहे हैं। पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों पर भी दबिश देकर स्क्रैप चोरों और कबाड़े के व्यवसाय से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा तवा खदान के अंदर से बदमाशों को पकड़कर की गई कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में शांति व्यवस्था थी लेकिन बीते कुछ दिनों से एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं।