Advertisement

बैतूल के बैंक कर्मी ने इंदौर में लगाई फाँसी, प्रेम प्रसंग का मामला

  • इंदौर- बैतूल के एक बैंक कर्मी द्वारा इंदौर में फांसी लगाने का मामला सामने आया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
    इंदौर में बैतूल के बैंक कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया। वह एक युवती को लेकर डिप्रेशन में था। बैंककर्मी की बड़ी बहन इंदौर में एक निजी कंपनी में काम करती है, जिससे मिलने के लिए वह शुक्रवार शहर आया था। बहन हॉस्टल में रहती है, इसलिए युवक दोस्त के कमरे पर रुका था। सोमवार को कमरे में अकेला था, तभी उसने फांसी लगा ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूरे मामले में जांच की जा रही है।
    24 साल का संतोष खातरकर बैतूल में एक निजी बैंक में काम करता था। पिता धन्नाराम खातरकर आर्मी से रिटायर्ड हैं। विजयनगर पुलिस ने बताया कि संतोष ने सोमवार देर शाम फांसी लगाई। दोस्त हिमांशु जब कमरे पर पहुंचा तो वह​​​​​ फंदे पर लटका था। संतोष मूल रूप से बैतूल जिले के आमला का रहने वाला था। उसने पिता से कहा था कि वह बहन से मिलने इंदौर जा रहा है, कुछ दिन दोस्तों के साथ रहेगा।
    तीन बहनों में इकलौता था
    संतोष की तीन बहनें हैं। वह सबसे छोटा था। इंदौर में रह रही बहन ने उसके दोस्तों को बताया था कि संतोष बैतूल की किसी युवती को लेकर तनाव में है। इस बात को लेकर बहन ने उसे समझाया भी था। पुलिस ने कमरा सील कर संतोष का मोबाइल जब्त कर लिया है।
    न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button