महाकाल चौक से 26 जुलाई को निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • बैतूल शिव शंभू भोले उत्सव समिति, थाना चौक बैतूल के तत्वाधान में कोठी बाजार महाकाल चौक स्थित शिव मंदिर से 26 जुलाई दिन मंगलवार को विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी।
    समिति के संरक्षक अक्षय तातेड़ ने बताया कि*
    इस बार की कावड़ यात्रा अपने आप में एक भव्य यात्रा रहेगी। इसमें कम से कम 200 कावड़िए शामिल होंगे। भगवा कपड़े पहने भक्तों के कंधे पर कावड़ होगी। बोलबम के नारे के साथ कावड़िए शिव धाम पहुंचेंगे। श्री तातेड़ ने बताया कि शिव शंभू भोले उत्सव समिति विगत 2 वर्षों से कावड़ यात्रा का आयोजन कर रही है। इस यात्रा में शिवभक्त बड़े ही हर्षोल्लास से शामिल होकर शिवालय में जाकर भगवान शिव को जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना करते हैं। इस वर्ष यह यात्रा को पूरी भव्यता दी जाएगी ताकि शहर में भी कावड़ यात्रा की धार्मिक पहल शुरू हो सके। इसी के साथ सुरक्षा की दृष्टि से एक चिकित्सक भी पूरे समय यात्रा में शामिल रहेंगे ताकि यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी होने पर तत्काल उसे स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके। उन्होंने बताया कि यात्रा के बाद कावड़ियों के भोजन की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जाएगी।

    इन मार्गों से गुजरेगी यात्रा
    कावड़ यात्रा के निक्की राजपूत एवं बिटटू ठाकुर ने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा 26 जुलाई को प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगी। यात्रा थाना महाकाल चौक से लल्ली चौक, गणेश चौक, कालेज चौक, हमलापुर चौक होते हुए जटाशंकर मंदिर पहुंचेगी। वहां अभिषेक पूजन के साथ यात्रा का समापन होगा। समिति ने शिव भक्तों से आग्रह किया है कि जो भी शिव भक्त यात्रा में शामिल होने के इच्छुक हैं वह समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
    केदारनाथ की तर्ज पर निकलेगी त्रिशूल यात्रा
    समिति के सोनू राजुरकर एवं आयुष दरवई ने बताया कि इसी दिन शाम 4 बजे से समिति द्वारा त्रिशूल यात्रा भी निकाली जाएगी जो केदारनाथ की तर्ज पर होगी। यह यात्रा महाकाल मंदिर थाना चौक से प्रारंभ होकर चक्कर रोड, जैन दादावाड़ी होते हुए सोनाघाटी शिव मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि युवा शिव भक्तों में कावड़ यात्रा एवं त्रिशूल यात्रा को लेकर उत्सव का माहौल है। सावन के माह में यह ऐतिहासिक यात्रा का आयोजन शिव शंभू भोले उत्सव समिति के तत्वाधान किया जा रहा है। सभी पदाधिकारी यात्रा की तैयारियों में जुट गए हैं।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button