5G स्पेक्ट्रम नीलामी की होड़, अंबानी ने किया अडानी से 140 गुना ज्यादा डिपॉजिट

बोलीदाताओं ने जमा कराई अग्रिम राशि
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocom) ने 5G नीलामी शुरू होने से पहले 14,000 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जमा कराई है. दूरसंचार विभाग (Telecom Department) की वेबसाइट के मुताबिक, यह राशि इस रेस में हाल ही में शामिल हुए गौतम अडानी (Gautam Adani) द्वारा जमा कराई गई राशि से 140 गुना ज्यादा है.
अडानी ने किया सबसे कम डिपॉजिट
रिपोर्ट के अनुसार, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की अडानी डाटा नेटवर्क (Adani Data Networks) ने 5G Spectrum नीलामी के लिए 100 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जमा कराई है. इसमें शामिल अन्य बोलीदाताओं की बात करें तो भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अग्रिम के तौर पर अंबानी के बाद सबसे अधिक 5,500 करोड़ रुपये जमा कराए हैं.
न्यूज़ सोर्स आज तक