बैतूल। समस्त आदिवासी समाज संगठन के बैनर तले रविवार को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी कल्लू सिंह उइके की अध्यक्षता में सामाजिक उत्थान के लिए चर्चा की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष सुंदर लाल उइके ने बताया कि बैठक में 31 जुलाई दिन रविवार को नवनिर्मित आदिवासी सामुदायिक भवन का उद्घाटन किए जाने का निर्णय लिया गया। उद्घाटन की तैयारी हेतु ब्लॉक स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जो प्रचार-प्रसार करेंगें, वहीं आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं पार्षदों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया हैं। इसके अलावा बैठक के दौरान 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अपने पूर्वजों के नाम आदिवासी समाज के घरों में पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया। विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर अपने घरों में पीला या सतरंगी ध्वज फहराएंगे तथा दीप प्रज्वलित करेंने का आव्हान समस्त आदिवासी समाज से किया गया हैं। बैठक में आकाश जिला अध्यक्ष शंकर सिंह अहाके, वरिष्ठ समाजसेवी अंतुसिंह मर्सकोले, सरवन सिंह मरकाम, आदिवासी समाजसेवी देवरावेन भलावी, जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे, राजेश कुमार धुर्वे, गोंडवाना महासभा अध्यक्ष कन्नू सिंह वरकड़े, दुर्गा उइके, सोहनलाल धुर्वे, गीता उइके, जामवंत सिंह कुमरे, आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष मुन्नालाल वाड़ीवा, बसंत कवड़े, देवेश्वरी मरकाम, जितेंद्र सिंह इवने, डोमा सिंह कुमरे, मनीष परते, भोलाराम उइके, सौरभ सलामे, अतुल कवड़े, धन्नू उइके, कमलेश उइके, नाथूराम उइके, सुरेश सलामे, प्रदीप उइके गेंहू बारसा, बंटी धुर्वे, सोनू पांसे सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।