एयरफोर्स चीफ बोले- पाकिस्तान के साथ-साथ चीन बॉर्डर पर भी तैनात होगा S-400
चीनी सीमा रेखा पर एक तरफ शांति की कोशिशों के लिए 16वें दौर की सैन्य स्तर की बातचीत जारी है तो वहीं दूसरी तरफ हमारी सेना चालबाज चीन से निपटने की भी पूरी तैयारी कर रही है. वायुसेना प्रमुख ने रविवार को आजतक को दिए Exclusive इंटरव्यू में बताया कि S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के साथ-साथ चीन से लगी बॉर्डर पर भी तैनात किया जा रहा है.
आजादी के अमृत महोतस्व के उपलक्ष्य में IAF प्रमुख ने चीनी घुसपैठ पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि LAC पर चीनी वायु सेना के उल्लंघन पर एयर मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एलएसी के साथ रडार तैनात करना शुरू कर दिए गए हैं. धीरे-धीरे सभी राडार को अपने IACCS सिस्टम के साथ जोड़ लिया गया है. ताकि आसानी से LAC के पार वायु गतिविधि की निगरानी कर सकें.
एयर चीफ मार्शल ने आगे कहा कि हमने सीमाओं के साथ सतह से हवा में जमीन पर हथियार रखने की क्षमता को भी बढ़ाया है. इसके साथ ही निगरानी के लिए मोबाइल चौकियों बढ़ाई गई हैं. वहां तैनात सेना और अन्य एजेंसियों से हमें काफी इनपुट मिलते हैं. उन्होंने आगे कहा कि चीनी विमान और गतिविधि पर वायुसेना कड़ी निगरानी करती है
न्यूज़ सोर्स आज तक