Advertisement

धमाकेदार जीत और वरिष्ठता के चलते राजा ठाकुर भी अध्यक्ष के लिए बने प्रबल दावेदार

  • ज्ञानू लोखण्डे
    बैतूल– निर्वाचन आयोग ने अधिकृत रूप से विजय हुए जिला पंचायत सदस्यों का परिणाम जारी कर नामो की घोषणा की है। निर्वाचन अधिकारी ने विजेता हुए सदस्यों को प्रमाण पत्र भी दिए गए है। जिला पंचायत के 23 वार्डो में से 17 विजय हुए सदस्य भाजपा समर्थित है। जिससे साफ हो गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का ही बनेगा। अध्यक्ष को लेकर चल रही उठा पटक में बार- बार समीकरण बदल रहे है। हालांकि अध्यक्ष के लिए दावेदार तो बहुत है लेकिन अब यह बात निकलकर सामने आ रही है कि धमाकेदार जीत और वरिष्ठता के आधार पर राजा ठाकुर को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई विजेता सदस्य श्री ठाकुर का समर्थन करने लगे है। जारी हुए परिणामों में वार्ड क्रमांक 18 से राजा ठाकुर ने 17 हजार 757 मत प्राप्त किए हैं वही प्रतिद्वंदी दिनेश दवनडे को 12 हजार 874 मत मिले है। श्री ठाकुर ने लगभग 5 हजार मतों से धमाकेदार जीत दर्ज की है। श्री ठाकुर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक है। इसलिए उनके नाम की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है और अध्यक्ष के लिए मजबूत दावेदारी भी बन गई है। भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं का भी मानना है कि श्री ठाकुर कभी किसी पद के लिए लालाइत नही रहे है। उन्होंने भाजपा में रहकर पार्टी को मजबूत करने में बड़ा परिश्रम किया है। इस लिहाज से भाजपा श्री ठाकुर को जरूर मौका दे सकती है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button