बैतूल। महाराष्ट्र के सावनेर थाना किल्लौद अंतर्गत आने वाले नांदागौमुख शिवार ब्राह्मण माहेरी नाले में एक स्कार्पियों वाहन मंगलवार को बाढ़ में बह था। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे जिसमें तीन लोग बैतूल जिले के मुलताई दतोरा,एवं जामगांव निवासी शामिल है। नदी से तीन लोगों के शव मंगलवार को ही बरामद हो चुके है। जिसमे मुलताई दाँतोरा निवासी मधुकर पाटिल, निर्मला पाटिल और झिंगाबाईं टाकली नागपुर निवासी रोशनी उम्र 32 वर्ष शामिल है। तीन लोग लापता थे। बुधवार शाम को लापता तीन लोगों में से मुलताई जामगांव निवासी नीमू आठनेर और दर्शन चौकीकर निवासी झिगाबाई टाकली नागपुर निवासी का शव बरामद हो गया है। अब गाड़ी का चालक लीलाधर देवरे निवासी नागपुर अभी भी लापता है। जिसकी तलाश के लिए अभी भी सर्चिंग अभियान लगातार चल रहा है। मंगलवार को नाले में मृत मिले 3 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। तलाश करती पुलिस