बसंल कंपनी का कारनामा, पानी मे डूब गए खेत, फसलें बर्बाद किसानों में आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • खेडीसाँवली गढ़ मनोहर अग्रवाल
    बैतूल – इंदौर हाइवे का निर्माण कर रही बंसल कंपनी सड़क निर्माण के वक्त से ही अपने क्रियाकलापो को लेकर चर्चा में है।अब क़ि बार सड़क निर्माण में की गयी बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।ग्राम खेडीसांवली गढ़ के आख्तवाड़ा हल्के में जहाँ से हाइवे का निर्माण किया है।किसानों के खेतों में इतना पानी भर गया कि उनकी सोयाबीन गन्ना बाड़ी मक्का और भटे टमाटर आदि अन्य फसले जलमग्न हो गयी किसान सर पे हाथ रखकर रो रहे है।कृषक बंटी राने उदय गुलाब सोनारे ने बताया की बंसल कंपनी के अफसरों को हमने पहले ही चेताया था ।कि खेतो से पानी निकासी की व्यस्था की जावे लेकिन उन्होंने किसी भी किसानों की नही सुनी और बीती रात हुई तेज बरसात से खेतों में पानी भर गया फसले डूब गई बंसल कंपनी के पास पर्याप्त
    इंजीनियर का स्टाप है।फिर सड़क निर्माण के वक्त इन बातों का ध्यान क्यों नही रखा गया सभीकिसानों ने बंसल कंपनी से मुआवजे की मांग की है

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button