Jio VoNR Service : देश के करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, रिलायंस जियो ने लॉन्च की VoNR सर्विस
Jio VoNR Service: Good news for crores of consumers of the country, Reliance Jio launched VoNR service
Jio VoNR Service : देश की दिग्गज और सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने पूरे देश में अपनी नई VoNR (Voice over New Radio) सर्विस लॉन्च कर दी है। इसे मौजूदा VoLTE का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है।
नई सर्विस पूरी तरह से जियो के 5G नेटवर्क पर आधारित है। इसके जरिए यूजर्स को न सिर्फ बेहतरीन कॉल क्वालिटी मिलेगी, बल्कि नेटवर्क कनेक्टिविटी भी पहले से कहीं ज्यादा तेज और भरोसेमंद होगी।
VoNR बनाम VoLTE
- नेटवर्क: VoLTE 4G नेटवर्क पर चलता है, जबकि VoNR पूरी तरह 5G पर आधारित है।
- कनेक्टिविटी: VoLTE में कॉल कनेक्ट होने में समय लगता है, वहीं VoNR में कॉल तुरंत कनेक्ट होती है।
- कॉल क्वालिटी: VoLTE में कभी-कभी लैग और अचानक कॉल कटने की समस्या आती है। जबकि VoNR में क्रिस्टल-क्लियर वॉयस कॉल और बिना रुकावट कनेक्शन मिलता है।
जियो का कहना है कि इस सर्विस के जरिए ग्राहकों को जीरो डिले और हाई-डेफिनिशन कॉलिंग का नया अनुभव मिलेगा।