Russia cancer vaccine : भारत के जिगरी दोस्त रूस ने तैयार की कैंसर की वैक्सीन, ट्रायल में मिली बड़ी सफलता

Russia cancer vaccine: India's close friend Russia has prepared a cancer vaccine, got great success in the trial

Russia cancer vaccine: रूस ने कैंसर के खिलाफ जंग में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। वहां की फेडरल मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) ने कैंसर के लिए एक नई mRNA आधारित वैक्सीन तैयार कर ली है।

एजेंसी की प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्त्सोवा ने बताया कि यह वैक्सीन अब क्लीनिकल इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रीक्लिनिकल परीक्षणों में इसे सुरक्षित और प्रभावी पाया गया है। शुरुआती चरण में यह टीका कोलोरेक्टल कैंसर (आंत से जुड़ा कैंसर) के मरीजों को लक्षित करेगा। रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, इस वैक्सीन की घोषणा वेरोनिका स्क्वोर्त्सोवा ने ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (EEF) में की।

एजेंसी का कहना है कि आने वाले समय में इस तकनीक को ग्लियोब्लास्टोमा (ब्रेन कैंसर) और कुछ विशेष प्रकार के मेलेनोमा, खासकर ऑक्यूलर मेलेनोमा (आंख का कैंसर), के इलाज के लिए भी विकसित किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button