MP Weather Update : एमपी के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कमजोर पड़ने लगा मानसून
MP Weather Update: Heavy rain alert in 6 districts of MP, monsoon starts weakening
MP Weather Update : एमपी में मानसून कमजोर पड़ने से कुछ जिलों में बारिश का दौर थम सा गया है। मौसम विभाग भोपाल ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में मौसम साफ बना रहेगा। नया सिस्टम ऐक्टिव होने पर बारिश हो सकती है।
इन जिलों में गरजेंगे बदल
मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा वज्रपात की संभावना बनी है हालांकि भारी बारिश की संभावना नही है।
बैतूल में बारिश की स्थिति
बैतूल जिले में बारिश का दौर जारी है। भीमपुर में औसत बारिश पूरी होने के बाद अब घोड़ाडोंगरी में भी औसत बारिश का कोटा पूरा होने की स्थिति में है। घोड़ाडोंगरी में अब तक 42 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। औसत बारिश होने के लिए 43 इंच बारिश होना चाहिए। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले के चिचोली और भैंसदेही ब्लॉक में झमा-झम बारिश हुई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार से रविवार सुबह 8 बजे तक बैतूल में 9.2, घोड़ाडोंगरी 9.0, चिचोली 18.0, शाहपुर 3.0, प्रभातपट्टन 4.0, भैंसदेही 20.0, आठनेर 8.0 और भीमपुर में 10.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब तक जिले में 841.8 यानी 33 इंच बारिश हो चुकी है। जिले में औसत बारिश का कोटा पूरा होने के लिए 10 इंच बारिश की दरकार है। इसी तरह बारिश का दौर जारी रहा तो सितम्बर आखरी तक औसत बारिश पूरी हो जाएगी। इस बार बैतूल ब्लॉक में अल्प वर्षा चिंता का कारण बनी है। बैतूल ब्लॉक में महज 23 इंच ही बारिश हो पाई है। अन्य ब्लॉकों की अपेक्षा बैतूल और आमला, आठनेर में सबसे कम बारिश हुई है। पिछले वर्ष बारिश के आकड़ों पर नजर डाली जाए तो गत वर्ष जिले में औसत बारिश का आकड़ा 37 इंच पर पहुंच गया था। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 4 इंच बारिश कम हुई है।