बैतूल– कई दिनों से बारिश का इंतजार हो रहा था ।आखिरकार मानसून बैतूल पर मेहरबान हो चुका है। बुधवार रात से गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में बुधवार रात से गुरुवार सुबह 8:00 बजे तक बैतूल ब्लॉक में सबसे अधिक ढाई इंच बारिश दर्ज की है। इसके अलावा पट्टन और शाहपुर क्षेत्र में भी झमाझम बारिश होने के समाचार मिले हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान जिले के कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है। चार्ट में देखिए कहा कितनी हुई बारिश