बैतूल। सोनाघाटी के पास रेलवे ट्रेक पर एक युवती का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने आत्महत्या करने की आशंका जताई है। मृतिका का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि साकादेही निवासी आशा पिता अम्मू यादव उम्र 28 वर्ष का मंगलवार की रात को सोनाघाटी रेलवे ट्रेक पर शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया युवती द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की मौत के संबंध में मृतिका के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। बयान के बाद यह बात सामने आई है कि युवती साकादेही से बैतूल कैसे पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।