कार खाई में गिरी, 15 दिन का बच्चा और 3 वर्ष की बच्ची समेत 6 घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताप्ती घाट काली मंदिर के पास शनिवार सुबह कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। हादसे में लैयवानी निवासी मालती पति सुखलाल मौसिक (65), पूजा मौसिक (28), मनोज पिता सुखलाल मौसिक (28), विशाल पिता मनोज मौसिक (6), तानिया पिता मनोज (03) और बैतूल निवासी गणेश पिता शंकर गुजरे (25) और एक 15 दिन का बच्चा घायल हो गया है। इन सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है। जिसमें मालती और पूजा को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि कार सवार अपने गांव लैयवानी जा रहे थे। इसी दौरान ताप्ती घाट में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। गनीमत यह रही कि कुछ पलटी खाने के बाद गाड़ी एक सागौन के पेड़ से जाकर टकरा गई। अन्यथा वाहन एक गहरी खाई में जाने पर बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही वाहन खाई में गिरा आसपास मौजूद लोगों ने कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
]