भारत बंद का बैतूल में कोई असर नही, चौक चौराहों पर रहा खाकी का पहरा
बैतूल– केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार भारत बंद का आह्वान किया था। बैतूल में बंद का कोई असर दिखाई नहीं दिया। लेकिन एहतियात के तौर पर शहर के चौक चौराहों पर खाकी का पहरा। सोमवार को भारत बंद का बैतूल में किसी प्रकार से कोई असर नहीं दिखा सब कुछ सामान्य था। जिले के किसी की कोने से कोई भी विरोध की खबर सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक भारत बंद के चलते पुलिस महकमा पहले से ही अलर्ट पर था। शहर के रेलवे स्टेशन, कारगिल चौक, नेहरू पार्क चौक, लल्ली चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया था। पुलिस की हर हरकत पर नजर बनी हुई थी। सुरक्षा की दृष्टि से 200 जवानों को तैनात किया था। जिसमें तीन थाने पर मोबाइल टीम, पांच अतिरिक्त मोबाइल टीम, 35 सशस्त्र बल के जवान भोपाल से आए है। कंट्रोल रूम में अतिरिक्त जवानों को तैनात रखा था। पुलिस विभाग के साइबर टीम द्वारा सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनी हुई थी। पुलिस विभाग ने पहले ही लोगों को आगाह कर दिया था कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार से कोई भड़काऊ पोस्ट ना करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सुबह से शाम तक सुरक्षा की दृष्टि से जवान डटे रहे।