बैतूल। जिले में हत्या, चोरी, दुराचार जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बढ़ती अपराधिक घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। बैतूलबाजार थाना क्षेत्र भड़कावाड़ी में अज्ञात लोगों ने एक युवक का पत्थर से सिर कूचलकर हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिमाला प्रसाद और थाना प्रभारी आदित्य सेन ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि बैतूलबाजार थाना क्षेत्र में भड़कावाड़ी के पास एक युवक का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। जिसमें यह बात सामने आई है कि अज्ञात लोगों ने युवक का पत्थर से सिर कूचलकर हत्या कर दी है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि मृतक ने काले जृूते पहने थे और जींस पैंट पहनना है। आसमानी कलर का कुर्ता और नीली टी-शर्ट पहने है। कमर में काले और लाल रंग का धागा है। पुलिस के अनुसार अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर शव को भरकावाड़ी रोड स्थित शव नाली में फेंक दिया गया। युवक का शव मिलने की जानकारी अलग-अलग थाना पुलिस को दे दी गई है, ताकि मृतक की शिनाख्त की जा सके। बैतूलबाजार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।