भाई पीटता रहा…प्रेमी से लिपटी रही बहन:छतरपुर में लड़की बोली-इन्हें पति मान चुकी; छोड़कर नहीं जाऊंगी
18 साल की लड़की 20 साल के लड़के के साथ बैग लेकर कहीं जा रही थी। जिस वक्त भाई पिटाई कर रहा था। लड़की को खींचकर घर ले जा रहा था। उस वक्त प्रेमिका बार-बार अपने प्रेमी की बाहों में लिपटी जा रही थी। इस दौरान किसी आदमी ने कोतवाली पुलिस में सूचना दी। थोड़ी देर बाद पुलिस तो मौके पर पहुंची पर यहां मामला नहीं सुलझा तो वो दोनों को थाने ले गई।
मैं बस यहां घूम रही थी
प्रेमिका का कहना है कि मैनें इन्हें अपना पति मान लिया है। फिलहाल ये मेरा बॉयफ्रेंड है और हम जल्द ही शादी करने वाले हैं। हम लोग सिर्फ यहां घूम रहे थे। इसी बीच मेरे भाई ने हमें एक साथ देख लिया और जमकर मारा। मैं इन्हें छोड़कर घर नहीं जा सकती। वहीं, प्रेमी का कहना है कि वह दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं।
न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर