Advertisement

आधी रात को एसपी ने किया शाहपुर थाने का निरीक्षण , हवालात में मिली गंदगी एचसीएम को लगाई फटकार

  • बैतूल– पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने रविवार की रात को शाहपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। एसपी को अचानक देख अन्य पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। थाने में अव्यवस्था मिलने पर एसपी ने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।जानकारी के अनुसार एसपी ने रविवार की रात 2:30 बजे थाना शाहपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रात्रि हिफाजत अधिकारी ,एचसीएम ,थाना प्रभारी आदि उपस्थित मिले। थाने में पाई जाने वाली हिस्ट्रीशीटर फाइल, गुंडा रजिस्टर ,जब्ती माल रजिस्टर ,अल्फाबेटिक रजिस्टर, तैनाती रजिस्टर ,ड्यूटी रजिस्टर आदि को चेक किया एवं उन पर अपनी टीप दर्ज की ,इसके अतिरिक्त अगुंतक रजिस्टर संधारण करने के निर्देश दिए रिकॉर्ड को अद्यतन एवं व्यवस्थित रखने पर एचसीएम को पुरस्कृत किया
    बीट प्रणाली पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए
    थाने की बेट प्रणाली के संबंध में विस्तृत चर्चा कर टीआई को पुलिस मुख्यालय अनुसार प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को बीट में लगाए जाने के निर्देश दिए ताकि बीट प्रणाली प्रभावी रूप से काम कर सके
    नगरी निकाय एवं पंचायती चुनाव के मद्देनजर स्थाई वारंटी गिरफ्तारी वारंटी एवं समंस वारंट आदि को जल्द से जल्द शामिल कराने के निर्देश दिए
    थाने परिसर का गहनता से निरीक्षण किया गया थाने के सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में है उनका कवरेज नाइट विजन आदि चेक किया गया ,थाने में जप्तशूदा वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया गया , निरीक्षक शिवनारायण मुकाती को जल्द से जल्द विधि संगत वाहनों के निराकरण के निर्देश दिए। थाने के अंदर हवालात, माल खाना, एचसीएम कक्ष विवेचक रूम आदि का निरीक्षण किय । बंदीग्रह मैं मौजूदा व्यक्ति से उसको लाए गए समय उसके अपराध आदि की विस्तृत जानकारी ली गई l
    हवालात में पर्याप्त सफाई नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं एससीएम एवं संत्री को फटकार लगाया थाना परिसर एवं हवालात की पर्याप्त साफ सफाई करने के निर्देश दिए है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button