आधी रात को एसपी ने किया शाहपुर थाने का निरीक्षण , हवालात में मिली गंदगी एचसीएम को लगाई फटकार
बीट प्रणाली पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए
थाने की बेट प्रणाली के संबंध में विस्तृत चर्चा कर टीआई को पुलिस मुख्यालय अनुसार प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को बीट में लगाए जाने के निर्देश दिए ताकि बीट प्रणाली प्रभावी रूप से काम कर सके
नगरी निकाय एवं पंचायती चुनाव के मद्देनजर स्थाई वारंटी गिरफ्तारी वारंटी एवं समंस वारंट आदि को जल्द से जल्द शामिल कराने के निर्देश दिए
थाने परिसर का गहनता से निरीक्षण किया गया थाने के सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में है उनका कवरेज नाइट विजन आदि चेक किया गया ,थाने में जप्तशूदा वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया गया , निरीक्षक शिवनारायण मुकाती को जल्द से जल्द विधि संगत वाहनों के निराकरण के निर्देश दिए। थाने के अंदर हवालात, माल खाना, एचसीएम कक्ष विवेचक रूम आदि का निरीक्षण किय । बंदीग्रह मैं मौजूदा व्यक्ति से उसको लाए गए समय उसके अपराध आदि की विस्तृत जानकारी ली गई l
हवालात में पर्याप्त सफाई नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं एससीएम एवं संत्री को फटकार लगाया थाना परिसर एवं हवालात की पर्याप्त साफ सफाई करने के निर्देश दिए है।