बैतूल। पाढर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लापाझिरी में एक वृद्ध का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पाढर चौकी प्रभारी वंशराज श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार शाम को सूचना मिली थी कि लापाझिरी के खेत में वृद्ध का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके से मृतक की शिनाख्त बिरसू वट्टी (65) निवासी कढ़ाई के रूप में की। वृद्ध की मौत का कारण अज्ञात है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिलने से पुलिस ने हत्या जैसी घटना से इंकार किया है। बताया जा रहा है कि वृद्ध खेत में ही एक झोपड़ी बनाकर रहता था और खेती का काम करता था। अज्ञात कारण से वृद्ध की मौत हो गई और शव खेत में ही पड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक शव दो दिन पुराना है। मृतक का गुरूवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही वृद्ध की मौत का कारण सामने आएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।