रुपये निकालने में मदद करने के बहाने बदल देता था एटीएम, 75 एटीएम कार्ड जप्त
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अर्जून पिता जंगी निवासी उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर एवं आलमगीरपुर चरथावल मुज्जफरनगर उ.प्र.को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से अन्य मशरूका के साथ अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड है जिसमें प्लेटीनम, शॉपिंग, ग्लोबल, टाईटेनियम, डेबिट, इंटरनेशनल कार्ड जो की आरोपियों द्वारा देश के
अलग-अलग राज्यो में घुमकर एटीएम मशीन में जाकर सीधेसाधे लोगो को पैसे निकालने की मदद के बहाने बड़ी चालाकी से एटीएम बदलकर व पासवर्ड जानकर धोखाधड़ी पूर्वक पैसा निकाला गया है।जिसमें बैतूल पुलिस द्वारा कुल 75 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंको के निम्नानुसार ATM जप्त किये गये है।