Betul Today News: युवाओं को रोजगार दिलाने जिले में स्थापित किए जायेगें बडे उद्योग- हेमन्त खण्डेलवाल
Betul Today News: Big industries will be set up in the district to provide employment to the youth - Hemant Khandelwal
Betul Today News: बैतूल:- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। अब गाॅव से लेकर नगरों और महानगरों तक हर क्षेत्र मे तरक्की नजर आ रही है। बैतूल जिले में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के बाद मेरी प्राथमिकता अब युवाओं को रोजगार दिलवाने की है।
बैतूल जिले में बिजली, पानी और आवागमन की सुलभता एवं शांतिपूर्ण माहौल से यहाॅ औद्योगीकरण की अपार संभावनाए है ।मेरा प्रयास है कि जिले में बडे उद्योग स्थापित करवाए जाए। जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिले ।युवाओं के स्किल डवलपमेंट के लिए भारत सरकार के सहयोग से स्किल डव्हलमेंट ट्रेनिंग सेंटर खुलवाने के प्रयास भी किए जा रहे है।
विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने उक्त बाते बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रमो में ग्रामीणों के साथ संवाद के दौरान कही।
विधायक श्री खण्डेलवाल ने 22 मार्च 2025 को बैतूलबाजार मण्डल के पाॅच ग्रामों में मुख्यमंत्री विशेष निधि के तहत 63 लाख रूपये की लागत के आधा दर्जन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।
महिलाओं को बना रहे आत्मनिर्भर
ग्रामीणों से संवाद करते हुए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि महिलाओं को सशक्त बनानें के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। साथ ही महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। बैतूल विधायक नें कहा कि युवाओं और महिलओं के स्वरोजगार के लिए छोटे बडे़ ग्रामों मे शापिंग काम्पलेक्स बनाए जा रहे है। उन्होनें कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ आम जन की समस्याओं का निराकरण करना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होती है। मै जन-जन की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हॅू।
इन विकास कार्यो का किया भूमिपूजन
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें शनिवार को बैतूल बाजार मंडल अंतर्गत पाॅच ग्रामों में मुख्यमंत्री विशेष निधी के तहत 63 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यो को भूमिपूजन किया। बैतूल विधायक नें जावरा ग्राम में 12 लाख रुपए के सामुदायिक भवन,रौधा में 9 लाख रुपए की 300 मीटर सीसी रोड,खापा मे 15 लाख रुपए लागत के सामुदायिक भवन- बाउंड्रीवॉल ,सोहागपुर में 5 लाख रुपए लागत के मोक्षमधाम सौन्दर्यीकरण तथा मिलानपुर ग्राम में 10 लाख रुपए लागत का मोक्षधाम पहुंच मार्ग व 12 लाख के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान बैतूल बाजार मंडल अध्यक्ष सुनील पवाॅर,कमलेश राठौर,जनपद सदस्य श्रीमति सयाबाई धोटे,सरपंच श्रीमति सुनीता उइके,गुलाब धोटे,बूथ अध्यक्ष लक्ष्मण कवडकर,प्रवीण ठाकरे,रामप्रसाद साहू,गोविंदराव कवडकर,जनपद सदस्य रमाबाई पदाम,सरपंच उत्तम सूर्यवंशी ,बूथ अध्यक्ष रामकिशोर उइके,बबलू धुर्वे,चैतू अहाके,जयराम इरपाचे,सेवाराम सूर्यवंशी ,सरपंच राजवंती राठौर,बूथ अध्यक्ष मुकेश राठौर,अनिल माथनकर,सूंज वर्मा, योगेश वर्मा,रामकिशोर,दीनानाथ बंजारे,दीना राठौर,जनपद सदस्य श्रीमति सावित्री सरयाम,सरपंच मुकुंद मुखेडे,डाॅ कृष्णा लोखण्डे,बूथ अध्यक्ष हेमंत लोखण्डे सहित पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।