Betul Road Accident: पीथमपुर से बैतूल आ रही यात्री बस पलटी, डिवाइडर से टकराने के कारण हादसा
Betul Road Accident: Passenger bus coming from Pithampur to Betul overturned, accident due to collision with divider
Betul Road Accident: बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत यात्री बस पलटने से कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का जायज लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीथमपुर से बैतूल- पट्टन जाने डिस्ट्रिक्ट बस क्रमांक एमपी 09 पीए 1260 चिचोली मंडई जोड़ के पास पलट गई। हादसा शुक्रवार सुबह 5:00 बजे का बताया जा रहा है। इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोट आने की जानकारी सामने आई है। चिचोली पुलिस के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित है किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक यात्री बस डिवाइड से टकरा गई जिसके कारण हादसा हुआ है। बस पलटने के बाद कुछ यात्री गाड़ी के भीतर फस गए थे जिन्हें बाहर सुरक्षित निकाल लिया है। चिचोली पुलिस हादसे की जांच कर रही है।