सुखदेव पांसे के बयान के बाद हेमंत खंडेलवाल का आया जवाब
बैतूल– जब भी किसी मुद्दे को विपक्ष के रूप में ताकत से उठाने की बारी आती है तो देखा जाता है कि कांग्रेसी हमेशा व्यक्तिगत बयान बाजी करने लगते हैं। ऐसे में कांग्रेसियों की किरकिरी होने लग जाती है। ताजा मामला सोमवार का है। ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें कांग्रेस के पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने कहां की हेमंत खंडेलवाल और भाजपा ने ओबीसी वर्ग का शोषण किया है। भाजपा को घेरने के बजाय श्री पांसे ने पूर्व सांसद श्री खंडेलवाल का नाम लेकर उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है। व्यक्तिगत बयान बाजी को लेकर ज्ञानवाणी ने पूर्व सांसद श्री खंडेलवाल से चर्चा की तो उन्होंने सुखदेव पांसे के बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि सुखदेव पांसे जी को मालूम है किस कांग्रेसी नेता ने ओबीसी का शोषण किया है। उस कांग्रेस नेता के जगह भूलवश पांसे जी ने मेरा नाम ले लिया होगा।
इनका कहना है….
व्यक्तिगत टिप्पणी करना ओछी राजनीति है। भाजपा जब भी कोई अच्छा काम करने जाती है। कांग्रेस हमेशा बाधा बन जाती है। ओबीसी आरक्षण में कांग्रेस रोड़ा बन रही है।
बबला शुक्ला भाजपा जिलाध्यक्ष बैतूल
पांसे जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। उन्होंने जो भी बयान दिया है कुछ सोच समझ कर दिया होगा। मैं इस टिप्पणी पर कुछ नही कह सकता हूं।
सुनील शर्मा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैतूल