Betul Mandi Bhav 18 March 2025 : आज 18 मार्च 2025 के बैतूल मंडी भाव, 19 तारीख को बंद रहेगी खरीदी
Betul Mandi Bhav 18 March 2025: Betul Mandi Bhav today 18 March 2025, purchase will be closed on 19th

कृषि उपज मंडी में मक्का और गेहूं की सबसे ज्यादा आवक
कृषि उपज मंडी में मंगलवार को उपज की आवक में बढ़ोतरी हुई है। गेंहू और मक्का की सबसे ज्यादा आवक है। कभी आवक बढ़ जाती तो कभी कम होती है। लेकिन किसानों को उपज के दाम अच्छे नहीं मिलने से नाराजगी देखने को मिलेगी। किसान कहते हैं कि सोयाबीन के दाम इतने अधिक कम है की लागत भी नहीं निकल पा रही है।
मूंग के उपज की आवक नही आई
मंगलवार को मंडी में मूंग और उड़द की आवक नही आई । पिछले दिनों मूंग के दाम 4051 से लेकर 4051 रुपये तक है। उड़द की आवक नही आई पिछले दिनों दाम 7200 प्रति किवंटल के पार है।