ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 की दर्दनाक मौत
भीमपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम आदर्श धनोरा के सलामे परिवार देव कार्य से लौटते समय ट्रेक्टर ट्राली दुर्घटना में 2 मासूम सहित 2 महिलाओं की मृत्यु हो गई है बताया जा रहा है कि दिन रविवार को सुबह आदर्श धनोरा के रामसू भगत एव उनके परिवार के सभी लोग देव कार्य से बाहर गए थे वापसी के दौरान आदर्श धनोरा से 2 किलोमीटर दूर खैरी गांव के पास रात 8 बजे के दरमियान यह घटना हुई है सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि किसी वाहन से टक्कर की जानकारी आ रही है ,जिसमे निहाल पिता निहाल खेड़ी निवासी उम्र 4 वर्ष कला पति साहब आदर्श धनोरा 60 साल शांति पति लालसिंह 32 साल करिश्मा पिता लालसिंह 6 साल सभी आदर्श धनोरा निवासी है और सभी एक कि परिवार के है साथ मे 2 दर्जन लोग को चोट आई है जिनका भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाद किया जा रहा है भीमपुर चौकी प्रभारी ने घटना पर पहुच कर मामला ज़ीरो पर कायम कर विवेचना जारी है मृतक के चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सुपरुद किये भीमपुर क्षेत्र में रविवार हादसों का दिन रहा उधर मोहड़ा के पास पिकप पलटने से 35 लोग धायल हुए जिनका उपचार भी भीमपुर में किया जा रहा है