Holika Dahan 2025: होलिका दहन के दिन करें ये अचूक उपाय, जीवन की सभी परेशानियां हो जाएगी दूर
Holika Dahan 2025: आज पूरे देश में होलिका दहन किया जाएगा। होलिका दहन करते समय होलिका की अग्नि की विशेष पूजा की जाती है। होलिका दहन करते समय आप कुछ अचूक उपाय करके अपने जीवन की सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। इससे आपके जीवन में सकारात्मक आएगी और हर परेशानी दूर हो जाएगी।
होलिका दहन के उपाय (Holika Dahan 2025)
होलिका दहन के दौरान गेहूं की बाली को इसमें सेंकना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन के समय बाली सेंककर घर में फैलाने से धन-धान्य में वृद्धि होती है। पूजन के बाद जल से अर्घ्य देना चाहिए। होलिका पूजन के समय निम्न मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।
अहकूटा भयत्रस्तैः ता त्वं होलि बालिशैः अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्।।
इस मंत्र का उच्चारण एक माला, तीन माला या फिर पांच माला विषम संख्या के रूप में करना चाहिए।
होली पर विशेष उपाय : गृह क्लेश से मुक्ति, ऊपरी बाधा से मुक्ति आदि के लिए उपाय होली आदि विभिन्न पर्वों पर करने चाहिए।
गृह क्लेश से मुक्ति के लिए एक जटा वाला नारियल, नौ गोमती चक्र को अपने सिर से आठ बार उतारकर अथवा पूरे घर में घुमाकर होलिका की अग्नि में समर्पित करें।
अगर किसी के ऊपर कोई ऊपरी बाधा हो तो ‘सर्वाबाधा विर्निमुक्तो धन धान्य सुतान्वितः, मनुष्यो मत् प्रसादेन भविष्यति न संशयः’ मंत्र का 108 बार जाप कर नवग्रह की लकड़ी सहित जटा वाला नारियल, गोमती चक्र, सफेद बताशे, लौंग आदि को सिर से उतारकर प्रार्थना पूर्वक होलिका की अग्नि में अर्पण करें, कि जैसे प्रहलाद की रक्षा हुई वैसे ही ऊपरी बाधा, प्रेत बाधा अथवा हर प्रकार की बाधा से रक्षा हो।