Betul Today News: बैतूल में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर किया वाटर कैनन का इस्तेमाल, मंत्री का फूंका पुतला, देखिये वीडियो

Betul Today News: Water cannon used on protesting Congress workers in Betul, effigy of minister burnt

 

Betul Today News: बैतूल। जनता को भिखारी कहने वाले प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है। कांग्रेसियों का कहना है कि जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि को जनता को भिखारी कहने का कोई अधिकारी नहीं है। इस तरह के विवादित बयान देने वाले मंत्री के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया है।

दरअसल मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा एक कार्यक्रम में कहां कि जनता ज्ञापन देने के नाम पर स्वगातों की भीख मांगने के लिए कटोरा आगे कर देती है। मंत्री के इस बयान को लेकर मंत्री के इस बयान के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतर गई है। शनिवार को कांग्रेस ने उद्योग कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि भाजपा को जनता ने चुनकर सत्ता में बिठाया, उन्हीं सरकार के मंत्री अब जनता को भिखारी बता रहे है। इस तरह के बयान बाजी करने वाले मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अभी तक भाजपा की तरफ से इस मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जनता को भिखारी कहने वाले भाजपा के इस मंत्री की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री पटेल का पुतला जलाने जलाते समय वहां  मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों वाटर केनन का उपयोग कर कांग्रेसियों को तितर-बितर कर दिया। कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को राज्य पाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा और विवादित बयान देने वाले मंत्री को मंत्री मंडल से हटाऐं जाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, बैतूल पूर्व विधायक निलय डागा, संभागीय प्रवक्ता हेमंत पगारिया, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, समीर खान, मोनिका निरापुरे, नवनीत मालवीय, मनोज आर्य, रेखा भलावी, मनीष देशमुख, उमाशंकर दीवान, मिथलेश राजपूत, अखिलेश आर्य, राहुल छत्रपाल, प्रशांत राजपूत, धीरू शर्मा, राहूल परते, रजनीश मंगू सोनी, मोनू वाघ, राजेश गावंडे, मंगेश सरियाम, शुभम बोरवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button