भाजपा की रीति नीति से प्रभावित एक सैकडा युवा हुए पार्टी में शामिल

  • बैतूल। भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति और केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियो से प्रभावित होकर बुधवार को जिला कार्यालय विजय भवन में एक सैकडा युवा भाजपा में शामिल हुए। शामिल हुए युवाओ को पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने मिस्ड कॉल से ऑन लाईन सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने सभी का भाजपा परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया। इस अवसर पर कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, राजू पंवार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष वरूण धोटे, युवा नेता रवि लोट भी विषेष रूप से उपस्थित थे। युवाओ के भाजपा परिवार में शामिल होने पर पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने स्वागत करते हुए बधाई दी और कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विष्वास का मूलमंत्र लेकर काम करने वाली पार्टी है। भाजपा में परिक्रमा नही परिश्रम को महत्व दिया जाता है। पार्टी की कार्यपद्वति और केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ से समाज में भाजपा के प्रति विष्वास बढा है। भाजपा में शामिल होने वालो में अंकित पंवार,अनिल प्रजापति, विजय मालवीय, पंकज डोमने, लोकेष यादव, देवेन्द्र उइके, वैभव चिंचौले, राजा महाले, सुनील प्रजापति, सागर धुर्वे, अमन विष्वकर्मा, आयुष अग्रवाल, धर्मेन्द्र राठौर, विक्रम पाटिल, विषाल धुर्वे, प्रखर लोखंडे, रोहित बारस्कर इत्यादि प्रमख है।
  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button