Advertisement

Mahindra Scorpio: 3 लाख में अपने घर लेकर आए महिंद्रा की यह गाड़ी, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

Mahindra Scorpio : भारत के बाजारों में महिंद्रा की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है। एसयूवी सेगमेंट में इन गाड़ियों की बिक्री काफी ज्यादा होती है। आप भी कंपनी की SUV Mahindra Scorpio N के बेस वेरिएंट Z2 को खरीदने का मन बना रहे हैं और तीन लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Mahindra Scorpio N Z2 प्राइस

Mahindra की ओर से Scorpio N के बेस वेरिएंट के तौर पर Z2 को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.85 लाख रुपये है। इस गाड़ी को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 1.43 लाख रुपये आरटीओ और करीब 98 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके साथ ही एसयूवी के लिए 13851 रुपये टीसीएस चार्ज और 600 रुपये Fastag के देने होंगे। जिसके बाद Mahindra Scorpio N Z2 on road price करीब 16.40 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।

तीन लाख Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट Z2 को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में तीन लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 13.40 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 13.40 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 21573 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

Also Read:MP News: मध्य प्रदेश के 15 लाख पेंशनर्स और कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी,मिलेगी ये सुविधाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button