Betul Today News: सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम, इधर कृषि उपज मंडी में हम्माल की मौत
Betul Today News: A young man injured in a road accident died, while a porter died in the agricultural produce market

Betul Today News: बैतूल झल्लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केरपानी के पास एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल में युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आठनेर के दभोना निवासी वीरेंद्र पिता फूलचंद बारस्कर (26) अपने गांव से बैतूल की ओर आ रहा था। सोमवार सोमवार को शाम को केरपानी के पास मोड में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वीरेंद्र और एक युवती घायल हो गई थी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया था। उपचार के दौरान युवक वीरेंद्र ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में युवक को सिर में गंभीर चोट आई थी और पैर भी फैक्चर हो गया था। युवक को एंबुलेंस से अस्पताल लगाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
- यह भी पढ़े:- Bollywood Actress Sridevi: बॉलीवुड के इस अभिनेत्री के दीवाने हो गए थे जज, मिलने के लिए भेज दिया था समन