Advertisement

Betul Traffic Police: आज भी लोगों को हूटर से मोहब्बत, पुलिस ने की चालानी कार्रवाई तो लगे गिड़गिड़ाने

Betul Traffic Police: Even today people love the hooter, police took action

Betul Traffic Police:  गाड़ियों में हूटर लगाने पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी लोग बड़े शौक से हूटर लगते हैं। कुछ लोगों को हूटर से इतनी मोहब्बत है कि जैसे किसी सुहागन महिला को मंगलसूत्र, बिछिया और पाजेब से नही होती होगी। हूटर ऐसे बजाते चलेंगे जैसे कि कोई मंत्री का काफिला आ रहा है। हूटर निकालने की कार्रवाई पर लोग भरे चौराहे पर पुलिस से ऐसे उलझते है जैसे उनके सिर से ताज छीन लिया हो। 

दरअसलपुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अनधिकृत रूप से चार पहिया वाहनों पर हूटर, सायरन एवं पार्टी चिन्ह का उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस और थाना बैतूल बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने बैतूल शहर में चेकिंग अभियान चलाकर 36 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में कुल 6,000 का शमन शुल्क वसूला गया। अभियान के दौरान कई वाहन चालक चेकिंग को देखकर दूर से ही भाग गए, लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिला पंचायत कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), BMS, WMS के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में यातायात पुलिस ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। प्रतिभागियों को हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग से बचने एवं तेज रफ्तार से वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देश
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन पर अनधिकृत सायरन, हूटर और पार्टी चिन्ह का उपयोग न करें। यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें।
 सड़क पर किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस या यातायात विभाग को तुरंत सूचित करें।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे अनधिकृत गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न संगठनों और संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button