Advertisement

Betul News: बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल नें 51 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपजन

Betul News: Betul MLA Hemant Khandelwal performed Bhoomi Pujan for development works worth Rs 51 lakh

Betul News: बैतूल में किसानों के समृद्ध होनें से सम्पन्नता-खुशहाली आती है। बैतूल जिले के किसानों को सिचांई सुविधा उपलब्ध करनें के लिए मैनें अपनें पहले कार्यकाल में जिलें में अनेक बड़े छोटे जलाशय स्वीकृत करवाए। जलाशयों के निर्माण से सिंचाई के रकबे में हजारों हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी हुई है। सिंचाई सुविधाएं मिलनें से किसान समृद्ध हो रहे है। जिससे सम्पन्नता और खुशहाली की झलक गाॅव गाॅव में नजर आनें लगी है।

बैतूूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें उक्त बाते जनपद पंचायत आठनेर के ग्राम जावरा में मुख्यमंत्री विशेष निधी से 25 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों को सबोधित करते हुए कही। बैतूल विधायक नें 17 जनवरी को जामठी,मजरेघोघरा,धनोरी एवं जावरा ग्रामों में 51 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत दो सीसी रोड एवं दो सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि बैतूल जिले में जलाशयों के निर्माण से असिंचित क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए तथा ग्रामीणों को पेयजल के लिए भरपूर पानी मिल रहा है। बैतूल जिले की देश के महानगरों से सड़क कनेक्टिविटी के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके के साथ मिलकर टू लेन और फोरलेन सड़कें स्वीकृत करवाई जा रही है। उन्होनें कहा कि मूलभूत सुविधाओं के बाद अब उनका फोकस रोजगार पर है।

बडे़ उद्योग खुलवानें के लिए कर रहे प्रयास

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि बड़ी संख्या मे बैतूल जिले के युवा रोजगार के लिए प्रदेश और देश के महानगरों में जा रहे है। जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवानें के लिए वे बैतूल जिले में 8 से 10 बडे़ उद्योग खुलवानें के लिए गंभीरता से प्रयास कर रहे है। जिससे जिले के युवाओं को जिले में ही रोजगार मिल सकें और वह अपनें परिवार के साथ रहकर खेती बाड़ी भी संभाल सके। बैतूल विधायक नें कहा कि उनका प्रयास है कि हर क्षेत्र में जिले का समन्वित विकास हो जिससे शहरों से लेकर गाॅव गाॅव में समृद्धि और खुशहाली आए। वे बैतूल की पहचान प्रदेश और देश में बनाने के लिए प्रयासरत है।

 

अच्छे कार्यो को किया जाता है याद

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि क्षेत्र का विकास और जन जन की खुशहाली के लिए वे लगातार काम कर रहे है और हमेशा करते रहेगें। क्षेत्र की जनता से उनका पारिवारिक नाता है वे हर किसी के सुख दुख में हमेशा साथ रहते है। व्यक्तिगत रूप से मदद करनें में भी कोई कोर कसर नहीं छोडते है। उन्होनें कहा कि लोग हमेशा अच्छे कार्यों को याद करते है। अच्छा काम होगा तो लोगों को लाभ मिलता है, उनकी दुआ मिलती है और वे हमेशा याद रखते है।

बैतूल विधायक नें कहा कि सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। भवन परिसर में पार्क,बाउण्डीवाल बनवानें ,बैच रखवानें के निर्देश उन्होेनें अधिकारियों को दिए। उन्होनें कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक ,धार्मिक आयोजनों एवं स्वसहायता समूह की महिलओं को विभिन्न गतिविधियों संचालन में सुविधा होगी।

वरिष्ठजनों से पूछी कुशलक्षेम,ग्रामीणों के साथ किया सहभोज

जनपद पंचायत आठनेर के ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यो के भूमिपूजन के दौरान बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें जामठी , मजरेघोघरा धनोरी,जावरा ग्रामों के ग्रामीणों से संवादकर उनकी समस्याओं का संतुष्टिकाराक निराकरण किया। जावरा ग्राम में सैकड़ो ग्रामीणों नें बैतूल विधायक का ढोलढमाको, अतिशबाजी ,पुष्पहारों से स्वागत किया। विधायक नें ग्राम में भ्रमण के दौरान वरिष्ठजनों से भेंटकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और आशीर्वाद लिया। जावरा ग्राम में आयोजित सहभोजन में शामिल होकर बैतूल विधायक नें आत्मीयता से ग्रामीणों के साथ भोजन किया।

इस दौरान भाजना जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी,मंडल अध्यक्ष गोर्वधन राने आठनेर नप उपाध्यक्ष विनय जीतपुरे,शिवदयाल आजाद,मानोज जगताप,कैलाश आजाद,कमलेश सोंलकी,योगा जगताप,फारूक काजी,सोपान जगताप,दुर्गेश आजाद,प्रवीण चढोकार, बद्रीनाथ पंडाग्रे, छन्नू धुर्वे,निशा धुर्वे,मारूती वाडेकर,भारत धुर्वे,भीमराव माकोडे़,शेषराव गीद,माधोराव सातपुते,इन्द्रदेव धुर्वे,वामनराव भालेकर,रामकिशोर इवने,रमेश उइके,जीवन अहाके,सुरेश उइके,संदीप पड़लक,उत्तम चढ़ोकार,विवेक पड़लक,संतोष धाकड,नामदेव पड़लक,,नीलम रायपुरे,मधुसूदन अमरूते,सुखदेव सराठकर,पंकज वंजारे,रेखा उइके,इन्ददेव कोसें,पुनाजी कोसे,नारायण गीद,हनुमंतराव हन्नू कनाठे,मंशू चौरे,गिरधर सराठकर,नारायण दाबडे़,नामेदव सराठकर,पंजाबराव उइके,नारायणराव लोखण्डे,राजकुमार खाण्डवे,सहित जनप्रतिनिधी पार्टी पदाकिधकारी कार्यकर्ता ग्रामीण जन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button