प्रभात पट्टन के ग्राम सिरडी में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश
बैतूल– जिले के प्रभातपट्टन क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल गया। कुछ गांवों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई जिससे भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि बारिश के बाद लोगों को उमस ने परेशान कर दिया। मौसम विभाग भोपाल ने बैतूल जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटिक साबित हुई। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को प्रभातपट्टन के ग्राम सिरडी सहित आसपास के गांवों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई और तेज गर्मी से राहत मिली है।ग्रामीण संजय गल्फट ने बताया कि कुछ देर तक बारिश होते रही। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होने के समाचार प्राप्त हुए है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल में बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज हवा चलने और बारिश होने की संभावना है। बारिश से कुछ समय के लिए राहत तो मिल गई, लेकिन धूप खिलने के बाद इसका असर सेहत पर देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव आया है। एक-दो दिन तक मौसम इसी तरह से बना रहने की संभावना है। प्रभातपट्टन क्षेत्र में बारिश जरूर हुई, लेकिन जिला मुख्यालय पर तेज धूप खिली थी लोग गर्मी से परेशान थे।