Advertisement

Virat Kohli Video: किंग कोहली ने तोड़ा पत्नी अनुष्का का दिल, कर दी ऐसी हरकत एक्ट्रेस की छलकी आंखें, देखिए वीडियो

Virat Kohli Video:
Virat Kohli Video

Virat Kohli Video: विराट कोहली अपने खराब फार्म में चल रहे हैं और आजकल कम रन बनाकर ही वह आउट हो जाते हैं। विराट कोहली का बार-बार एक ही अंदाज में आउट होना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और लोगों का कहना है कि किंग कोहली जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं। एक बार फिर से सिडनी टेस्ट में वह एक रन बनाकर आउट हो गए जिसके वजह से फैंस काफी परेशान हो गए।

किंग कोहली के पास सिडनी टेस्ट मैच में नाम कमाने का मौका था लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में वह फिर से लंबी पारी नहीं खेल पाए और पहले बॉल पर आउट हो गए।क्रिकेटर अगर थोड़ा संयम रखते तो लंबी पारी खेल सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

Also Read:Betul Today News: जिले के हजारों शिक्षकों के भविष्य पर मंडराने लगा खतरा ,आईएफएमएस पोर्टल पर बदल दी ज्वाइनिंग तिथि

विराट कोहली के वजह से नाराज हुई अनुष्का ( Virat Kohli Video )

विराट कोहली को जल्दी बल्लेबाजी करने आना पड़ा। वह इस मैच के आठवें ओवर में ही बैटिंग करने आ गए थे और पहली ही गेंद पर लगभग आउट हो गए थे। स्कॉट बोलैंड ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी जिसे कोहली ने डिफेंस किया। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में गई जहां स्टीव स्मिथ ने डाइव मार कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन कैच लपक नहीं पाए और गेंद हवा में उछाल दी।

Also Read:MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत, आज से मप्र में बदल जाएगी व्यवस्थाएं

पत्नी अनुष्का का टूटा दिल

कोहली जैसे-जैसे गेंदें खेलते जा रहे थे स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का राहत की सांस ले रही थीं। उनको लग रहा था कि इस बार कोहली विकेट पर पैर जमा लंबी पारी खेल जाएंगे, लेकिन कोहली ने पूरे देश के साथ-साथ अपनी पत्नी का भी दिल तोड़ दिया। उनकी पत्नी कोहली का विकेट गिरने पर काफी निराश थीं।

Also Read:MP News: मप्र में प्राइवेट स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी, 3 साल इन नियमों का करना होगा पालन, वरना होगी कड़ी कार्रवाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button