पुलिस का रौब दिखाकर 2 बच्चों की मां से रेप,पत्नी बनाने का दिखाया सपना

28 वर्षीय महिला उपनगर ग्वालियर के किलागेट की रहने वाली है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से हुई थी। शादी के बाद ही झगड़े शुरू हो गए थे। ऐसे में चार साल पहले पति से तलाक ले लिया। इसके बाद पहले पति से हुए दो बच्चों के साथ वह गोला का मंदिर इलाके में किराए पर रहने लगी।
किराए से कमरा दिलाकर किया रेप
पीड़िता के मुताबिक जून 2020 में उसकी दोस्ती पुलिस जवान कुलदीप तोमर से हुई थी। कुलदीप अभी मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक है और ग्वालियर पुलिस लाइन में पदस्थ है। कुलदीप ने उसे शादी कर पत्नी बनाने का सपना दिखाया और उसके साथ रिलेशन बनाए। जून 2020 से वह उसका लगातार शोषण करता आ रहा था। इन दो सालों में उसने अलग-अलग जगह किराए से कमरा दिलाकर उसके साथ गलत काम किया। अब जब उसने शादी के लिए कहा तो वह अपने वादे से मुकर गया।
पुलिस में होने की धमकी दी
जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी उसे पुलिस में होने की बात कहकर धमकाने लगा। उसने कहा कि वह पुलिस जवान है और उससे किसी भी हालत में शादी नहीं करेगा। वह पुलिस में है इसलिए महिला उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। इसलिए सब भूल जाए। ASP शहर राजेश डंडौतिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
(न्यूज सोर्स दैनिक भास्कर)
https://www.bhaskar.com/local/mp/gwalior/news/in-the-name-of-friendship-love-and-marriage-with-the-woman-the-policeman-did-physical-abuse-again-and-again-129739678.html