Betul Crime News Today: युवक की सिर कुचलकर हत्या,हाईवे किनारे मिला शव
Betul Crime News Today: Young man murdered by crushing his head, body found on the side of the highway
Betul Crime News Today: बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र में एक युवक की अज्ञात लोगों ने सिर कुचलकर हत्या कर दी। युवक का शव हाईवे किनारे पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही चिचोली थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे गोधना जोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि अज्ञात लोगों ने युवक का सिर कुचलकर हत्या कर दी। मृतक के पास और घटना स्थल से पुलिस को कुछ दस्तावेज मिले हैं। जिसमें मृतक का नाम सतीश पिता सुधाकर नाईक निवासी आमला के रूप में पहचान की है। हत्या किसने की अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस को घटनास्थल पर खाली शराब की बोतले, डिस्पोजल भी मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई हो।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पूरे मामले की जांच के बाद ही हत्या की घटना का खुलासा हो पाएगा।