स्विमिंग पूल में डूबने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीनसिटी बैतूल निवासी विनय पिता संजय खातरकर (14) शुक्रवार बीआरसी क्लब स्थित स्विमिंग पूल में तैरने गया था। इस बीच उसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे के डूबने की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। बच्चे को तत्काल स्विमिंग पूल से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।