बैतूल– जिला मुख्यालय पर एक युवक को पेट्रोल डालकर जला दिया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ निवासी राजू पिता गोपाल सिंह 27 वर्ष को गुरुवार की शाम को जिला मुख्यालय पर अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर जला दिया है। युवक की हालत गम्भीर बनी है। बताया जा रहा है कि युवक काम के सिलसिले से ग्वालियर गया था। ग्वालियर से ट्रेन से भोपाल तक आया यहां से युवक ट्रक में सवार होकर बैतूल आया। युवक ने बताया कि वहां जिस ट्रक से आया उसी पर हेल्पर का काम करने लग गया। चक्कर रोड में अज्ञात लोगो ने पैसे की मांग की नही देने पर पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस ने युवक को बस स्टैंड कोठीबाजार से गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती किया है।